इंदौर। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि इंदौर नगर निगम चुनाव के पश्चात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय अध्यक्ष कमलनाथ का दिनांक 9 अगस्त मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे जो निम्नानुसार है।
Must Read- अब स्वच्छता में सिक्सर लगाने को तैयार इंदौर, आने वाली है फाइनल रिपोर्ट
भोपाल एयरपोर्ट से इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह 10:30 बजे आगमन होंगा। 10:35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर एयरपोर्ट से भगवान परशुराम जी जन्मस्थली जानापाव कुटी पहुंचेंगे। 10: 50 बजे जानापाव कुटी से पातालपानी में आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी गौरव टंट्या मामा को माल्यार्पण कर स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे रवाना होकर इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे।