मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर, इंदौर फिर बना महामारी का केंद्र

Share on:

प्रदेश में बीते 24 घंटो में डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज सामने आये और बीते दिन कोरोना से प्रदेश में 11 मौतें हुई । इंदौर में लगातार चौथे दिन पाँच सौ पार अन्य मरीज मिले तो वहीँ प्रदेश की राजधानी की भी हालत खराब है। भोपाल में भी लगातार बीते 5 दिन से कोरोना के नए मामले 300 के पार जा रहे है।

महानगरों के हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 582 मामले सामने आये है जिस में 5 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 743 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 39,394 संक्रमित मरीजों में से 35,007 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 84 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 3644 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। नवम्बर के 24 दिनों मे इंदौर में 5,180 नये पाजीटिव मामले मिले है और नई 61 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार पांचवे दिन कोरोना से 300 से ज्यादा मामले सामने आये। बीते दिन भोपाल में 324 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 508 लोगो ने दम तोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में 66 नए मरीज मिले है। अभी तक जबलपुर में 13,922 में से 12,992 ठीक हुए है ,आज 60 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में एक मौत हुई। इस समय जबलपुर में 710 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,188 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 743 ,भोपाल 508 ,जबलपुर 220 ,ग्वालियर 177 ,सागर 135 ,बैतूल 65 , ग्वालियर 172 ,सागर 131 ,उज्जैन 99,खरगोन 72,खंडवा 53 ,सतना 39 मौतें मौते म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,766 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 582 , भोपाल 324 , ग्वालियर 88 , जबलपुर 66 ,रतलाम 64 ,धार 38 ,विदिशा 36,देवास 32,सागर 30,खरगोन 29,रीवा 25, हरदा 22,सीहोर और दमोह 20-20,उज्जैन 19, नीमच और बैतूल 18-18,छिंदवाड़ा, गुना, सीधी और होशंगाबाद 16-16 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।प्रदेश में कोरोना का कहर, इंदौर फिर बना महामारी का केंद्र