बिहार: शराबबंदी के कानून से बढ़ रहा है भ्रष्टाचार, बीजेपी सांसद ने की संशोधन करने की अपील

Shivani Rathore
Published on:

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नीतीश कुमार की फिर से सीएम बनने की उम्मीद है। लेकिन सरकार बनने से पहले ही विधायकों की अपील आने लगी है। बीजेपी के नेता निशिकांत दुबे ने नीतीश कुमार से एक अपील करते हुए शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि शराबबंदी में संशोधन किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे ने यह अपील अपने एक ट्वीट से की है। उन्होंने अपने ट्वीट पर बिहार से सीएम से निवेदन करते हुए कहा लिखा है कि “शराबबंदी में कुछ संशोधन करें, क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं”।उन्होंने आगे लिखा कि “इससे राजस्व की हानि, होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं”।

 

नीतीश कुमार का बड़ा फैसला
बिहार में शराब बंदी के फैसले को नीतीश सरकार का बड़ा फैसला माना जाता है। उनके इस फैसले के कारण वो इस चुनाव में महिला मतदाताओं को अपनी तरफ लाने में सफल रहे है। आपको बता दे कि एनडीए को जीतने में महिला मतदाताओं ने अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में इस बड़े फैसले को बदलना नीतीश सरकार के लिए एक चुनौती साबित हो सकती है।

2016 में लगा था बैन
नीतीश कुमार ने पिछले चुनाव में शराबबंदी का वादा किया था और साल 2016 में इसको पूरा किया। पिछले 4 साल में शराबबंदी कानून के तहत 4 लाख लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि राज्य के राजस्व पर 4000 करोड़ रुपये तक का नुसकान हुआ ।