हाल ही में जारी हुए NEET 2020 के रिजल्ट में अब बड़ी गड़बड़ी का ख़ुलासा हुआ है. जहां मृदुल रावत नामक उम्मीदवार को नीट की गलती का ख़ामियाजा भुगतना पड़ा है. 16 अक्टूबर को घोषित हुए परिणाम में मृदुल को 329 अंक मिले हैं. हालांकि NTA द्वारा जारी आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पोंसेबल शीट यह दर्शाती है कि मृदुल को 329 नहीं बल्कि 650 अंक मिले हैं और इस तरह से मृदुल टॉपर की श्रेणी में आते है न कि फेल.
नीट की इस बड़ी गलती के सार्वजानिक होते ही नीट पर प्रश्न चिन्हों का अंबार लग गया है. एकाएक नीट पर सवालों की बौछार हो रही है. इस नई जानकारी से अब मृदुल रावत एसटी कैटेगरी के टॉपर बताए जा रहे हैं. नीट की इस बड़ी गलती का ख़ामियाजा मृदुल को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप में उठाना पड़ा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने परिणाम जारी होने के बाद से निराशा के चलते खाना पीना भी छोड़ दिया था. हालांकि अब उम्मीद की एक नई किरण जागी है.
13 सितंबर 2020 को आयोजित हुई इस परिक्षा में 13.66 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. कोरोना महामारी के बीच देशभर में यह परीक्षा 3800 केंद्रों में पुख़्ता इंतजाम के बीच आयोजित की गई थी. हालांकि इसे लेकर विपक्ष की और से विरोध भी जताया गया था, लेकिन सरकार ने इस परीक्षा को अंततः आयोजित कराया. बता दें कि परीक्षा में सफल छात्र अब देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन लें सकते हैं.