दिल्ली। इन दिनों देश में गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. हर जगह गर्म हवाओं से आम जनजीवन पूरी तरीके से बेहाल है. मौसम को देखते हुए IMD की ओर से दिल्ली सहित कई राज्यों में आज हीटवेव चलने की चेतावनी दी गई है. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहने का अनुमान भी जताया गया है. वहीं दिल्ली में मौसम विभाग की ओर से हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है.
दिल्ली के अलावा राजस्थान के कुछ इलाकों में भीषण हीटवेव चलने की आशंका जताई गई है. वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. मध्यप्रदेश में भी गर्मी लगातार अपना कहर बरपा ती दिख रही है प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक जाने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. साथ ही हीटवेव चलने की आशंका भी जताई गई है.
Must Read- Amir Khan की बेटी Ira ने फिर शेयर की बिकनी फोटोज, हेटर्स को दिया करारा जवाब
कुछ शहरों के मौसम के हाल की अगर बात की जाए तो दिल्ली, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना और जम्मू में तापमान 40 डिग्री के पार रहने की उम्मीद है. वही लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किए जाने की आशंका जताई गई.
लू के थपेड़ों से परेशान जनता को मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरी खबर भी सुनाई गई है. जिसके मुताबिक अगले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में मौसम बदल सकता है. कई राज्यों में बारिश और आंधी तूफान की संभावना है. जिसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 17 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं. इसके अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में आंधी और तूफान आने की संभावना जताई गई है.