Kareena Kapoor ने Jeh और Taimur के साथ खास अंदाज में मनाया Mothers Day, तस्वीरें वायरल

diksha
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) को अक्सर ही अपने नन्हें उस्तादों जेह (Jeh) और तैमूर (Taimur) के साथ देखा जाता है. अपने दोनों बच्चों के साथ करीना कई मौके पर सेलिब्रेट करती दिखाई देती है. मदर्स डे (Mothers Day) पर भी करीना अपने दोनों बच्चों के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट करती नजर आई. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Kareena Kapoor

Must Read- किंग खान के साथ इन एक्टर पर है Urfi Javed को जबरदस्त क्रश, ऐसे लड़कों को करती है बेहद पसंद

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने बेटे तैमूर और जेह (Taimur And Jeh) के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में करीना (Kareena) दोनों बच्चों के साथ पूल में क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही है. बेटों के साथ पूल में मौज मस्ती कर रही करीना की तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना की अपने दोनों बच्चों के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

फोटो में करीना (Kareena) ने अपने दोनों बच्चों को गोद में उठाया हुआ है. नन्हा जेह (Jeh) पूल के पानी में अठखेलियां करता नजर आ रहा है. वहीं हर बार की तरह तैमूर (Taimur) अपनी क्यूटनेस से लोगों को दीवाना बना रहे हैं. स्विमिंग पूल में अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रही करीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा. करीना ने कहा मेरी लाइफ की लेंथ और ब्रेथ. इसके आगे करीना ने सभी को हैप्पी मदर्स डे भी विश किया.

Jeh And Taimur

जब से करीना (Kareena) ने यह तस्वीर शेयर की है फैंस इस पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. कुछ ही समय में इन तस्वीरों पर ढेर सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी करीना और उनके बच्चों की बॉन्डिंग की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. करीना की बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी भेज कर अपना प्यार जताया है. यूजर्स भी माशाल्लाह, खूबसूरत परिवार और दिन बना दिया जैसे कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.