इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा छात्रावास के संचालन में लापरवाही(Reckless tribal hostel superintendent) बरतनें पर शासकीय नवीन आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, भंवरकुआ इंदौर के अधीक्षक मोहन मोरे(Superintendent Mohan More) को निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं। अधीक्षक मोरे द्वारा छात्रावास में रह रहे जूनियर छात्रों की सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट (रैगिंग) एवं अत्याधिक प्रताडित किये जाने जैसे संवेदनशील मुद्दे के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर जानकारी नहीं दी गई थी।
जिस कारण छात्रावास में रह रहे छात्रों को रैगिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ा। जिसको दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम-3 के तहत् श्री मोहन मोरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस शासकीय नवीन आदिवासी महाविद्यालयीपन बालक छात्रावास, भंवरकुआ इंदौर के छात्रों द्वारा कलेक्टर श्री मनीष सिंह को छात्रावास में सीनियर छात्रों द्वारा की जा रही रैगिंग एवं मानसिक प्रताड़ना के संबंध में शिकायत की गई थी।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी शासकीय छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिये है कि वे अपने छात्रावास में रैगिंग जैसा दुर्व्यवहार छात्रों के साथ ना हो इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाये कि कोई भी पासआउट विद्यार्थी छात्रावास के कमरों में अवैध रूप से ना रुकें। इससे छात्रावास की सीमित क्षमता के कारण पात्र छात्रों को कमरे की अनउपलब्धता एवं रैगिंग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि छात्रावास के कमरों में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का कब्जा पाया जाता है तो इसके लिये छात्रावास अधीक्षक पूर्ण रूप से जिम्मेदार रहेंगे तथा उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास, इंदौर अंतर्गत संचालित छात्रावासों की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने तथा छात्रावास में शांत एवं सामन्जस्यपूर्ण वातावरण निर्मित रहे इस हेतु एन्टी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी की अध्यक्ष प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा रहेंगी। कमेटी में परियोजना अधिकारी श्री मोहन सोनी, मण्डल संयोजक श्री विजय जायसवाल, लेखापाल श्रीमती कविता गुप्ता, अधीक्षक ए.बी. रोड़ इंदौर श्री प्रदीप झां, तथा अधीक्षिका, मोतीतबेला श्रीमती ज्योति जोशी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।