MP News: तस्वीरों में देखे, प्रदेश के मंत्री विधायकों को Budget 2022 समझा रहें अधिकारी, कांग्रेस ने ली चुटकी

Piru lal kumbhkaar
Published on:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में साल 2022-23 का बजट (Budget 2022) पेश हो गया हैं जिसे प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया है।

एक तरफ तो सरकार का कहना हैं कि यह बजट जनता के सुझावों और राय मशवरों के आधार पर बनाया गया हैं ना कि अर्थशास्त्रियों और वित्त अधिकारियों के सुझावों पर। वहीं दूसरी और कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर हैरतअंगेज जानकारी साझा की।

आपको बता दे हाल ही में मुख्यमंत्री निवास भोपाल में भाजपा के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि 2022-23 के लिए पेश हुए बजट (Budget 2022) को सभी मंत्री और विधायक अपने अपने क्षेत्र के लोगों को इसके फायदे और महत्व समझायेंगे। इसे लेकर एक अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया हैं।

Image

इसी बैठक में सुशासन संस्थान के वीसी सचिन चतुर्वेदी ने बजट पर प्रजेंटेशन दिया। जिसमें बजट की बारीकियां मंत्री और विधायकों को समझाई गई। साथ ही ये भी बताया गया कि इस बजट से आम व्यक्ति को कैसे फायदा मिलेगा और बजट की इन्हीं खूबियों को आम जनता तक कैसे पहुंचाना हैं।

must read: MP Panchayat Chunav को लेकर आयोग का बड़ा आदेश, 25 अप्रैल तक ये करना होगा

अब इसे लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने के मूड में आ गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा हैं कि मुख्यमंत्री , वित्तमंत्री दर्शक की तरह मंच पर और अधिकारी भाजपा विधायकों को बजट की बारीकियाँ समझाते हुए ? इससे समझा जा सकता है कि जनता को बजट कैसे समझ आता…?


कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के किसी भी मंत्री विधायक को बजट समझ में नहीं आता है इसलिए अफसरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सभी मंत्रियों को बजट समझाया ताकि मंत्री बजट समझकर जनता के बीच जाकर सरकार की वाहवाही करें। पहले ऐसा कभी नहीं होता था। अब मंत्री और विधायक बजट नहीं पड़ते हैं। इस कारण सरकार को अफसरों का भी सहारा लेना पड़ रहा है।