MP Panchayat Chunav को लेकर आयोग का बड़ा आदेश, 25 अप्रैल तक ये करना होगा

Share on:

MP Panchayat Chunav 2022: MP में पिछले कई सालों से टलते आ रहे पंचायत चुनावों को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आपको बता दे MP में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव OBC आरक्षण की भेंट चढ़े हुए हैं। लेकिन एक बार फिर इन चुनावों को लेकर मध्यप्रदेश चुनाव आयोग हरकत में आ गया हैं। MP राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों की परिसीमन स्थिति के आधार पर फोटो युक्त मतदाता सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के परिसीमन की कार्यवाही हो चुकी हैं।

निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद द्वारा जारी आदेश यहां देखे जा सकते हैं

 

must read: “The Kashmir Files” का पोस्टर नहीं लगने पर Indore में हुआ विवाद, देखें वीडियो

आपको बता दे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश में 16 मार्च से वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी जो 21 अप्रैल तक पूरी हो सकती हैं। ये कार्य होने के बाद इस फोटोयुक्त मतदाता सूची को संबधित ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने के आदेश भी दिए गए हैं। जिसकी समय सीमा 25 अप्रैल तय की गई हैं। यानी 25 अप्रैल के बाद MP में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए तारीखों का एलान हो सकता हैं।

आपको बता दे पंचायत चुनावों में OBC आरक्षण को लेकर राजनीतिक दलों ने खूब हंगामा किया था। प्रदेश की भाजपा सरकार और विपक्ष एक दूसरे के आमने सामने थे। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी था तभी प्रदेश की शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव(Panchayat Election) के अध्यादेश को वापस ले लिया और फिर निर्वाचन आयोग ने चुनाव रद्द कर दिए। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभी भी कहना है कि आगामी पंचायत चुनाव OBC को 27% आरक्षण देने की प्रक्रिया के आधार पर ही आयोजित करवाए जाएंगे।