
शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक ही स्थान पर रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से “युवा संगम” कार्यक्रम के तहत एक संयुक्त रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह एक दिवसीय मेला जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और जिला उद्योग केंद्र इंदौर के संयुक्त प्रयासों से आयोजित होगा। कार्यक्रम 7 जुलाई 2025, सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नंदानगर, इंदौर में आयोजित किया जाएगा।
ऐसे करें योग्यता की पहचान
इस मेले में 18 से 40 वर्ष की आयु के वे आवेदक भाग ले सकते हैं, जिन्होंने हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक किसी भी विषय में परीक्षा उत्तीर्ण की हो, साथ ही तकनीकी योग्यता रखने वाले जैसे आईटीआई धारक भी इसमें शामिल होकर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदकों को अपनी सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बायोडेटा की प्रतियों और अन्य जरूरी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड की फोटो कॉपियाँ साथ लाना अनिवार्य होगा।

लोन और व्यापार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ
उप संचालक रोजगार, पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में आवेदकों को करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा और साथ ही स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रक्रिया संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। इस मेले में फार्मा ग्रोथ, औशियन मोटर्स, निलांचल इन्फ्रा, श्यामटाटा मोटर्स, आईसेक्ट, मिग्मा पेट्रोन, एयर विन्सिबल, डीटी इंडस्ट्रीज, शैफाली बिजनेस सॉल्यूशंस सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां लगभग 550 से अधिक रिक्त पदों के लिए प्रारंभिक चयन हेतु उपस्थित रहेंगी। ये कंपनियां लेखापाल, टीम लीडर, एचआर, सेल्स, बीपीओ, तकनीशियन (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, कोपा), पैकर/लोडर, मार्केटिंग आदि विभिन्न पदों पर आकर्षक वेतन के साथ भर्ती करेंगी और आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन करेंगी।