मध्यप्रदेश का 68वां स्थापना दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आयोजन

Share on:

1 November 2023: आज, 1 नवम्बर, मध्यप्रदेश का 68वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जो हर साल इसी दिन मनाया जाता है। इस मौके पर सर्दार वल्लभ भाई पटेल पार्क में समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम,” “जन गण मन,” और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन भी शामिल होगा। समारोह में भारतीय संस्कृति विभाग की टीम द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी की जाएगी।

विशेष कार्यक्रम:

इस साल के स्थापना दिवस के अवसर पर, राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम,” “जन गण मन,” और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन 11 बजे मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में होगा। इस समारोह में संस्कृति विभाग के अधिकारी, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। आदर्श आचार संहिता के चलते इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है, लेकिन समारोह के कार्यक्रमों में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज की बधाई:

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि, “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के शुभअवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। कभी हम बीमारू थे, लेकिन आज सुचारू हैं। ये यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और वह समय दूर नहीं जब मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्बर 1 राज्य होगा।”

इतिहास:

1 नवंबर 1956 को नए राज्य मध्यप्रदेश का गठन हुआ था। उस समय इसकी राजधानी नागपुर थी, लेकिन बाद में भोपाल को राजधानी बनाया गया। मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की भूमि में स्थित होने के साथ-साथ इस राज्य का महत्वपूर्ण इतिहास याद दिलाता है।