Indore में टैंकर ने 6 लोगों को रौंदा, 10 साल की बच्ची सहित तीन की हुई मौत

diksha
Published on:

Indore: इंदौर के तेजाजी नगर इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक पानी के टैंकर ने 6 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 10 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. बाकी घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Must Read- IPL 2022: Delhi Capitals का एक और खिलाड़ी Corona पॉजिटिव, मैच पर छाए संकट के बादल

बताया जा रहा है कि जिन लोगों को भर्ती किया गया है वह एक ही परिवार के हैं और किसी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. तेज गर्मी के चलते सड़क के किनारे पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने इन्हें रौंद दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.