कोरोना से जंग जीत घर आए मनजीत सिंह ने की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तारीफ़

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कोरोना महामारी के कठिन दौर में इंदौर के चिकित्सकों एवं उनके स्टाफ के अमले द्वारा पूरी लगन और समर्पण से कोरोना संक्रमण मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में पिछले 5 दिनों से इलाज करा रहे अहिल्यापुरी (भंवरकुआ) निवासी मनजीतसिंह अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर पहुँच चुके हैं। मनजीत सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर एवं स्टाफ यहां भर्ती सभी मरीजों का पूरा ध्यान रख रहे हैं तथा काफी मेहनत कर रहे हैं। अस्पताल का स्टाफ मरीजों को पर्याप्त समय दे रहा है।

चिकित्सकों और उनकी टीम की मेहनत का ही परिणाम है कि मैने कोरोना से जंग जीत ली है। मनजीत सिंह ने इसके लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं स्टाफ को धन्यवाद दिया तथा आम जनता से अपील की है कि वे मास्क अवश्य लगाए।