इंदौर । विधायक संजय शुक्ला ने महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर के शासनकाल में इंदौर में बनाई गई 350 बावड़ी के संरक्षण की मांग की है । पटेल नगर में हुए बावड़ी हादसे के बाद शहर के समस्त कुएं बावड़ी को अतिक्रमण और अवैध निर्माण से मुक्त किया जाना जरूरी है । शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पटेल नगर की घटना से हमें सबक लेना होगा ताकि इस तरह की घटना की फिर से इस शहर में पुनरावृत्ति नहीं हो ।
इसके लिए आवश्यक है कि शहर में जितने भी स्थानों पर प्राचीन कुएं बावड़ी मौजूद हैं उन सभी स्थानों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर कोई अवैध निर्माण व अतिक्रमण नहीं है । इसके साथ ही देवी अहिल्याबाई होलकर के शासनकाल में इंदौर में बनाई गई 350 बावड़ी का संरक्षण किया जाएं । यह सभी बावड़ी कहां पर किस हाल में है इसका परीक्षण किया जाना चाहिए ।
सांसद का योगदान बताएं
शुक्ला ने मांग की है कि पटेल नगर के हादसे में केवल भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक को निलंबित कर देने से काम नहीं चलेगा । इंदौर नगर निगम को यह स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि इस अवैध निर्माण को बचाने वाले भाजपा के नेता कौन है । इस अवैध निर्माण में सांसद के योगदान को नगर निगम को स्पष्ट करना चाहिए ।