इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अवैध से वैध कालोनियो के संबंध में कालोनी सेल की महापौर सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री भवन अनुज्ञा अनुप गोयल, उपयंत्री सत्येन्द्र राजपुत, गजल खन्ना तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कालोनी सेल विभाग द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से अवैध कालोनी को वैध करने की कार्यवाही के साथ ही शासन के नियमो व प्रावधान की विस्तार से जानकारी दी गई।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मान. मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर प्रदेश की समस्त अवैध कालोनियेा को वैध कालोनी करने के किये गये आव्हान को दृष्टिगत रखते हुए, नगरीय सीमा में कितनी कालोनियां अवैध है जिन्हे वैध करने की कार्यवाही निगम स्तर से की जा रही की समीक्षा की गई। इस अवसर पर महापौर जी द्वारा शहर में अवैध कालोनियों को वैध करने के तहत अब तक क्यां-क्यां कार्यवाही की जा चुकी है तथा किन-किन कालोनियो में दावे-आपत्ति आए है के संबंध मे ंविभागीय अधिकारियो से जानकारी ली गई।
Also Read – इंदौर के भू जल संरक्षण के लिए किए नवाचार को दिल्ली में किया सम्मानित, महापौर को बधाई देते हुए सौंपा अवॉर्ड
इस पर अपर आयुक्त मनोज पाठक व अधीक्षण यंत्री भवन अनुज्ञा अनुप गोयल द्वारा महापौर भार्गव को शहर की 134 अवैध कालोनी को वैध करने की कार्यवाही तथा प्राप्त दावे-आपत्ति किए जाकर वर्तमान में 98 कालोनियों को वैध करने की कार्यवाही प्रचलन में है। इस पर महापौर भार्गव द्वारा शीघ्र 100 कालोनियों को अवैध से वैध करने की कार्यवाही संपूर्ण करते हुए, 100 कालोनियों को वैधता प्रमाण पत्र जारी करने तथा संपूर्ण कार्यवाही को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।