इंदौर के भू जल संरक्षण के लिए किए नवाचार को दिल्ली में किया सम्मानित, महापौर को बधाई देते हुए सौंपा अवॉर्ड

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर : वाटर डाइजेस्ट वाटर अवार्ड 2022-23 सहयोग भारत सरकार जलशक्ति मंत्रालय, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग एवम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एवम यूनेस्को की साझेदारी अंतर्गत संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली में होटल जयपी कॉटीनेंटर में आयोजित वर्ल्ड वॉटर अवॉर्ड में जलशक्ति मंत्रालय मंत्री मान. गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा वाटर वॉरियर्स के रूप में इंदौर नगर पालिक निगम का चयन जल संचयन में नवाचार रैन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु नगर निगम इंदौर के जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा को अवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री आरएस देवडा, एमजी सुरेश व अन्य उपस्थित थे।

जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा द्वारा दिल्ली से जल अवॉर्ड प्राप्त करने पर आज सर्वप्रथम महापौर पुष्यमित्र भार्गव से महापौर सभाकक्ष में मिले और इंदौर को मिले वर्ल्ड वॉटर अवॉर्ड सौंपा गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, पार्षद  मुद्रा शास्त्री, अपर आयुक्त मनोज पाठक,  अभय राजनगांवकर व अन्य उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने कहा कि वाटर डाइजेस्ट वाटर अवार्ड 2022-23 भारत सरकार जलशक्ति मंत्रालय, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग एवम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एवम यूनेस्को की साझेदारी अंतर्गत संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली में विगत रात्रि को नई दिल्ली जलशक्ति मंत्रालय मंत्री मान. गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा वाटर वॉरियर्स के रूप में इंदौर नगर पालिक निगम का चयन जल संचयन में नवाचार रैन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु नगर निगम इंदौर के जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा को अवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Also Read – अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह विश्व जल अवॉर्ड इंदौर की जनता सहभागिता से प्राप्त हुआ है, उन्होने बताया कि वाटर वॉरियर्स के रूप में इंदौर नगर पालिक निगम का चयन जल संचयन में नवाचार रैन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु किया गया है नगर पालिक निगम के द्वारा 101500 घरों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापन कर जियो टैगिंग की गई 11 रिचार्ज जोन या छोटे तालाब और 8 चौनल की सफाई एवम 350 जलस्रोत कुवे बावड़ियों का जीर्णाेधार और 10 बड़े तालाबों से डिसिल्टिंग के साथ 110 एमएलडी वाटर रियूज किया जा रहा है जिससे प्रतिमाह 10 लाख रुपए की निगम को आय प्राप्त होती है और लगभग 40 लाख रुपए की सेविंग किया गया ।