भारतीय राजनीति के युगांधर आडवाणी जी!

Pinal Patidar
Updated on:
Indore News

जन्मदिन/जयराम शुक्ल
1980 में अपने गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में, गली कूँचों, खेत-खलिहानों तक कैसे व्यापी..यह किसी तिलस्म से कम नहीं रहा। आज इस तिलस्म के बाजीगर लालकृष्ण आडवाणी का 95 वां जन्मदिन है। चलिए उन्हें याद करते हैं भाजपा के विंध्य से जुड़े संदर्भों के साथ।

अब भले ही विन्ध्य कांग्रेसमुक्त होकर भाजपामय हो, विभिन्न विचारों की राष्ट्रीय राजनीतिक प्रयोगशाला रहे रीवा की सभी सीटों पर चुनावी हवा के विपरीत कमल खिलें हों। और जिस विंध्य के दमपर ही वह अल्पविराम के बाद सत्ता में वापस आ पाई हो। पर एक समय ऐसा भी था जब भाजपा के दिग्गज से दिग्गजनेता यहां आते और बंद कमरे में सिर्फ संगोष्ठी करके लौट जाते थे। वजह कांग्रेस और समाजवादियों के दो ध्रुवों के बीच भाजपा की न कोई हैसियत थी न ही बिसात। दरी की कौन कहे मंच पर बैठने के लिए कार्यकर्ता ढूँढे नहीं मिलते थे, रोजंदारी में भी नहीं।

ये भी पढ़े : Indore News: नागरिकों के जन्मदिन पर विधायक शुक्ला का तोहफा, दी फोटो फ्रेम पर बधाई

बात 1985 की है। कुशाभाऊ ठाकरे जी की पहल पर स्थानीय दिग्गज और खाँटी लोहियावादी कौशल प्रसाद मिश्र भाजपा से जुड़े। मिश्र के साथ ही विंध्य भर में समाजवादियों, खासकर युवाओं के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला चल निकला।

जल्दी ही मिश्र को पार्टी का जिलाध्यक्ष बना दिया गया। मिश्र से संबंधों की वजह से भाजपा के एक से एक दिग्गज यथा- अटलविहारी वाजपेयी, राजमाता सिंधिया, मुरलीमनोहर जोशी, शेरे-कर्नाटक जगन्नाथ राव जोशी जैसों का रीवा आना शुरू हुआ।

मुझे याद है कि जगन्नाथ राव जोशी की सभा व्येंकट भवन के प्रांगण में हुई थी। जगन्नाथ राव जोशी, अटलजी के बाद उस समय सबसे प्रभावी वक्ता व नेता थे, वे मध्यप्रदेश से लोकसभा सदस्य भी रह चुके थे। उनकी सभा में बमुश्किल सैकड़ा भर लोग जुटे, महिला कार्यकर्ता तो एक भी नहीं थीं।

इसी क्रम में 1986 में यहां लालकृष्ण आडवाणी जी आए। कौशल मिश्र का मुझपर पुत्रवत् स्नेह था..लिहाजा उन्होंने आडवाणी जी के साथ रहने के निर्देश दिया।

उन दिनों मैं देशबन्धु पत्र समूह में था और बड़े नेताओं तक पहुँचने का इससे अच्छा व सम्मानजनक अवसर और क्या हो सकता था! मैं पूरे समय आडवाणी जी के साथ था और इस बीच समाज, राजनीति, देश-दुनिया की ढ़ेर सारी बातें की।

आडवाणी जी की सभा की बजाय (भीड़ न जुट पाने की आशंका से) कार्यकर्ता संगोष्ठी रखी गयी। यहां व्येंकट भवन के हाल में। बमुश्किल 200 कार्यकर्ता रहे होंगे। आड़वाणी जी का एक घंटे का भाषण हुआ। बाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं के सवालों के लिए समय दिया। पर सन्नाटा किसी कार्यकर्ता ने कुछ पूछने का साहस ही नहीं किया।

मैं कार्यकर्ताओं के बीच बैठा था, इस गरज से खड़ा हुआ कि आडवाणी जी कहीं इस भ्रम में न रह जाएं कि यहां के सभी कार्यकर्ता धुर्र हैं। मैंने एक करारा सवाल किया।शायद सवाल यह था कि हम बनिया छाप पार्टी की पहचान से कबतक मुक्त हो जाएंगे..? मुस्कुराते हुए आडवाणी जी ने कहा की पार्टीमीटिंग में कार्यकर्ताओं के बीच बैठे पत्रकार जी मैं आपके सवालों का जवाब अलग से दूंगा अभी कार्यकर्ताओं को पूछने दो।

बिना बताए ही आडवाणी जी ताड़ गए थे कि मैं पत्रकार हूँ जबकि मिश्रा जी ने मुझे घर के लड़के के तौर पर परिचय कराया था।

मेरे सवाल का जवाब देश को तब मिल गया जब आड़वाणी जी सोमनाथ से रथयात्रा लेकर चले.. राममंदिर निर्माण का जो भावावेग उमड़ा उसमें बनिया भर ही नहीं, सकल हिंदू समाज ही बह चला। भाजपा बनिया छाप पार्टी विशेषण से मुक्त हो गई और निःसंदेह मुक्ति दिलाने वाले कोई और नहीं आडवाणी जी थे।

आडवाणी जी जब गृहमंत्री बने तो लोग उनमें ‘आयरन मैन’ की छवि देखने लगे..। आडवाणीजी को २००९ के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में पेश किए गए। अडवाणी जी ने चुनाव अभियान भी दमदारी से चलाया। भाजपा (राजग) बहुमत से दूर रही और आणवाड़ी जी की किस्मत यहीं से रूठना शुरू हुई। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था। 2013आते-आते वे मुखपृष्ठ से हाँशिये में खिसकते गए। रही सही कसर “जिन्ना की मजार” प्रकरण ने पूरी कर दी।

आडवाणी जी राममंदिर निर्माण आंदोलन के हीरो थे..आज राममंदिर के रूप में देश के सम्मान की प्राणप्रतिष्ठा हो रही है। और यह हीरो वानप्रस्थ काल में है।

आडवाणी जी वास्तव में भाजपा के युगपुरुष हैं..। एक सूक्ष्म बीज को रोपकर बरगद के विशाल वृक्ष तक पहुँचाने वाले बागवाँन..। आज उनका जन्मदिन है, उन्हें कोटिशः प्रणाम्। ईश्वर उन्हें शहस्त्रायु बनाए, स्वस्थ व सकुशल रखे…।

जन्म की तारीख और समय: जन्म की तारीख 24 वर्ष (आयु 9 वर्ष), कराची,
पत्नी: कमला अवाणीड (विवा. 65-2016)
बच्चे: प्रतिभा आडवाणी, जयंत आडवाणी
बहन: शीला आडवाणी
पिछले कार्यकाल: भारत के उप प्रधानमंत्री (2002-2004), भारत के गृह मंत्री (1998–2004),
शिक्षा: युनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई लॉ एकेडमी, St. Patrick’s High School

संपर्कः 8225812813
jayramshuklarewa@gmail.com
यह तस्वीर 1986 की है..!