युवा आत्मनिर्भर बनें, स्वयं का उद्यम स्थापित कर दूसरों को भी दे रोजगार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि विश्व विद्यालयों की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता का सामर्थ्य, संस्कार और शिक्षा दें। ऐसी कार्य संस्कृति बनाऐं जिसमें नवाचार और अनुकूलन की मान्यताएं हो। विश्वविद्यालय में अनुपालन और व्यवहारिक क्रियान्वयन दिखाई दे। उन्होंने कहा कि युवा आत्मनिर्भर बनें, स्वयं का उद्यम स्थापित करें, स्वयं के साथ ही दूसरो को भी रोजगार दें।राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल आज इंदौर में आयोजित सेज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह, सेज विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इं.जी. संजीव अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में राज्यपाल जी ने विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा उपाधियां प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. सुधीर मिश्रा तथा शिक्षा विस्तार के क्षेत्र में कार्य करने वाले श्री जयनारायण चौकसे को डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान की।

राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि दुनिया जिस तेजी से बदल रही है, ऐसे वक्त जरूरी है कि युवा दुनिया भर में हो रहे बदलावों के प्रति संवेदनशील हो। इसके लिए जरूरी है कि युवा वर्ग हर दिन ज्ञान सम्पन्न बने। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर दिन अपना बेहतर संस्करण तैयार करने के लिए लक्ष्य बनाकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के कल्याण में अपनी शिक्षा की उपयोगिता को सार्थक कर राष्ट्र, समाज के विकास और कल्याण मंव योगदान देवें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने युवाओं के हौसलों को अनंत ऊँचाई छूने का अवसर दिया है।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। देश में कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। देश में सौ करोड़ लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। इसमें मध्यप्रदेश की भी अहम भूमिका है। टीकाकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में रेकार्ड कार्य हुये है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि हमारे पास अनुमानत: एक सौ तीस करोड़ से अधिक मानव संसाधन की अतुलनीय शक्ति है। विश्व का 17 प्रतिशत से अधिक मानव संसाधन हमारे पास है। इसका करीब 65 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण अंचल में बसता है। इस शक्ति को आर्थिक शक्ति में बदलने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और समावेशी आर्थिक विकास के लिए जरूरी है कि दक्षता पर निवेश किया जाए। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ज्ञान और कौशल आधारित बनाया जाए। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप्स ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस किया जाये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि समाज को समस्याओं से उबारने में युवाओं की अहम भूमिका है। दीक्षांत समारोह का छात्र जीवन में बढ़ा महत्व होता है। इस दिन वह अपने शैक्षणिक जीवन को पूर्ण कर नई जीवन की शुरूआत करता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपनी सीख और सामर्थ्य से समाज की बुराईयों को समाप्त करने और समस्या मुक्त करने में योगदान दें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जीवन मूल्यों के नए मापदण्ड स्थापित करें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण ने कहा कि समाज में शिक्षा, सेवा, संस्कार का सर्वव्यापी प्रसार होना चाहिए। युवाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलाधिपति श्री संजीव अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। कुलपति डॉ. अंकुर अरूण कुलकर्णी ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।