‘योगी आदित्यनाथ मथुरा से लड़े चुनाव, फायदा ही फायदा होगा’ ऐसा क्यों कहा साक्षी महाराज ने? पढ़े

Piru lal kumbhkaar
Published on:
पांच राज्यो में चुनावों का एलान होते ही सभी राजनितिक पार्टियां अपने उल्लू सीधे करने की जुगाड़ में लग गई हैं।अब भारतीय जनता पार्टी BJP के फायरब्रांड नेता एवं सांसद साक्षी महाराज(Sakshi Maharaj) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कान्हा नगरी मथुरा से चुनाव लड़ने की सलाह दे दी।
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज(Sakshi Maharaj) ने रविवार को कहा “अब चूंकि बृज बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और हो सकता है कि अगली लड़ाई हमे मथुरा की लड़नी पड़े, हम तो हृदय से यही चाहेंगे कि योगी जी मथुरा को ही अपना कार्य क्षेत्र बनाये।”