अब महाराजा बख्तावर सिंह के नाम से जाना जाएगा, इंदौर का बरसो पुराना रेसीडेंसी एरिया

Deepak Meena
Published on:

Indore: पुराने नामों को बदलने की कवायद पिछले काफी समय से चल रही है। अब तक कई बड़े शहरों के नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी कई क्षेत्र ऐसे हैं, जिनके नामों को बदल कर नया नाम दिया गया है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि इंदौर में कई वर्षों से रेसीडेंसी एरिया के नाम से मशहूर जगह को अब महाराजा बख्तावर सिंह के नाम से जाना जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि रेसीडेंसी चित्र जिसमें संभागआयुक्त कलेक्टर नगर निगम कमिश्नर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों के बंगले मौजूद है। इस क्षेत्र को कई वर्षों से रेजीडेंसी एरिया के रूप में जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम परिवर्तन कर दिया गया है और अब से इसे महाराजा बख्तावर सिंह के नाम से जाना जाएगा।

इतना ही नहीं पहचान देने के लिए रेजीडेंसी एरिया के आस पास के क्षेत्रों में भी नए नाम के बोर्ड लगा दिए गए हैं। ताकि लोगों को भी इस बात की जानकारी हो सके इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रेसिडेंसी क्षेत्र का नाम बदलकर महाराजा बख्तावर सिंह नाम रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद से ही नया नाम रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो कि आज पूर्ण हो चुकी है।