सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में भी तेजी, जानें अपने शहर में 22 और 24 कैरट के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 15, 2025
Gold Price 27 June 2025

Gold Price 15 June 2025 : अगर आप फादर्स डे के खास मौके पर सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं, तो इससे पहले आज यानी रविवार, 15 जून 2025 के लेटेस्ट दाम जरूर जान लें। ताजा अपडेट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, और इनके रेट 1 लाख रुपए के पार ट्रेंड कर रहे हैं।

आज 22 कैरेट सोना 93,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम 1,01,830 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वहीं, 18 कैरेट सोना भी 76,380 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी का भाव आज 1,10,000 रुपए के करीब बना हुआ है।

आज के सोने के रेट (Gold Price 15 June 2025)

18 कैरेट सोने के ताजा भाव (18 Carat Gold Rate Today)

आज 18 कैरेट सोना दिल्ली में 76,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, वहीं कोलकाता और मुंबई में इसका भाव थोड़ा कम होकर 76,260 रुपये है। इंदौर और भोपाल में यह 76,300 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि चेन्नई में 18 कैरेट सोने की कीमत सबसे ज्यादा 76,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच चुकी है।

22 कैरेट सोने के ताजा भाव (22 Carat Gold Price Today)

22 कैरेट सोने की बात करें तो भोपाल और इंदौर में इसका भाव 93,250 रुपये है। दिल्ली, जयपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में यह 93,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल जैसे बाजारों में इसकी कीमत 93,200 रुपये है।

24 कैरेट सोने के ताजा भाव (24 Carat Gold Price Today)

24 कैरेट सोने की कीमतों में भी शहरों के हिसाब से हल्का फर्क देखने को मिल रहा है। भोपाल और इंदौर में 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव 1,01,730 रुपये है, जबकि दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ में यह 1,01,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, केरल और चेन्नई जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना 1,01,680 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

चांदी की कीमतें आज (Silver Price Today 15 June 2025)

अब बात करें चांदी की, तो जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली में 1 किलो चांदी की कीमत आज 1,10,000 रुपये पर बनी हुई है। हालांकि चेन्नई, मदुरै, हैदराबाद और केरल जैसे शहरों में यह भाव बढ़कर 1,20,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। भोपाल और इंदौर में भी चांदी की कीमत फिलहाल 1,10,000 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है।