युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, आउटसोर्सिंग की व्यवस्था नौजवानों के हित में नहीं, अखिलेश ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 21, 2025

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी युवाओं के हितों के खिलाफ काम कर रही है। प्रदेश का नौजवान आज भी बेरोजगारी की मार झेल रहा है। सरकार ने विभागीय नौकरियों को आउटसोर्सिंग के हवाले कर युवाओं के भविष्य को संकट में डाल दिया है।

अखिलेश यादव ने रविवार को जारी अपने बयान में आरोप लगाया कि भाजपा योजनाबद्ध तरीके से विभागों का निजीकरण कर रही है। अब सरकार की नजर बिजली विभाग पर है, जिसे चुनिंदा लोगों को सौंपने की तैयारी है। इसके ज़रिए बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार और आरक्षण से वंचित करने की साजिश रची जा रही है।

रोजगार की बजाय मिला है निराशा और अपमान

उन्होंने कहा कि चाहे 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मुद्दा हो या मेडिकल और अन्य क्षेत्रों की भर्तियां—हर स्तर पर युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। अपने अधिकारों की मांग करने पर सरकार लाठीचार्ज के ज़रिए उनकी आवाज़ को कुचलने का काम करती है। विभिन्न विभागों में हजारों पद रिक्त हैं, लेकिन उन्हें भरने को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।