UP के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 21, 2025

उत्तर प्रदेश में जुलाई के पहले पखवाड़े में हुई मूसलधार बारिश के चलते तराई और दक्षिणी जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। हालिया दिनों में मानसूनी गतिविधियों में कुछ कमी देखी गई, लेकिन अब पश्चिमी तराई क्षेत्र में फिर से इसकी रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इधर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और आस-पास के क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही प्रदेश के 56 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। रविवार को गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर जैसे पूर्वी जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार को पश्चिमी तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

इन जिलों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

  • सहारनपुर
  • शामली
  • मुजफ्फरनगर
  • बिजनौर
  • मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में।

वज्रपात की आशंका, इन जिलों में रहें सावधान

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों- सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में- साथ ही बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर व इनके आस-पास के क्षेत्रों में यह असर देखा जा सकता है।