16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का उद्घाटन, MCA ने की बड़ी घोषणा

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 14, 2025
Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium

Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गजों—रोहित शर्मा, अजीत वाडेकर और शरद पवार—के सम्मान में स्टैंड नामित करने का ऐलान किया है। इन स्टैंड्स का उद्घाटन 16 मई 2025 को होगा। यह फैसला MCA की 86वीं वार्षिक आम सभा में लिया गया, जिसमें इन हस्तियों के क्रिकेट में योगदान को सम्मानित करने का निर्णय हुआ।

रोहित शर्मा: हिटमैन का सम्मान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर डिवेचा पवेलियन लेवल 3 स्टैंड होगा। रोहित ने 2024 में टी20 विश्व कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। मुंबई इंडियंस को पांच IPL खिताब दिलाने वाले रोहित का वानखेड़े से गहरा नाता है। उनके इस सम्मान ने उन्हें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की श्रेणी में ला खड़ा किया।

अजीत वाडेकर: ऐतिहासिक कप्तान की याद

ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 को पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा। वाडेकर ने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को पहली टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी। 2018 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी विरासत को यह सम्मान जीवंत रखेगा। MCA ने उनके परिवार की इच्छा को पूरा करते हुए यह स्टैंड उनके नाम किया।

शरद पवार: क्रिकेट प्रशासन का स्तंभ

ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 को पूर्व BCCI और ICC अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर नामित किया गया है। पवार ने 2001 से 2016 तक MCA अध्यक्ष के रूप में वानखेड़े स्टेडियम को नया रूप दिया और 2011 विश्व कप फाइनल की मेजबानी में अहम भूमिका निभाई। उनके प्रशासनिक योगदान को यह सम्मान समर्पित है।

अमोल काले की स्मृति में लाउंज

MCA ने पूर्व अध्यक्ष अमोल काले, जिनका 2024 में निधन हो गया, की याद में MCA पवेलियन के मैच डे ऑफिस को ‘MCA ऑफिस लाउंज’ नाम दिया। यह कदम उनकी सेवाओं को श्रद्धांजलि है।

मुंबई क्रिकेट का गौरव

MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, “ये स्टैंड और लाउंज मुंबई क्रिकेट की नींव को मजबूत करने वालों की विरासत को दर्शाते हैं।” यह कदम न केवल इन दिग्गजों को सम्मानित करता है, बल्कि युवा क्रिकेटरों को प्रेरित भी करेगा।