फिर शुरू होगा किसान आंदोलन? इस किसान नेता ने दिए संकेत

Piru lal kumbhkaar
Published on:
पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी’ (Shiv Kumar Sharma Kakaji)ने मंगलवार कई बड़े संकेत दे दिए हैं। कक्काजी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की मांगें समय सीमा में पूरी नहीं की तो यूपी चुनाव में इसका भारी खामियाजा भुगतना होगा। और उन्होंने ये भी कहा कि तय समय सीमा में वादें पूरे नहीं किये गए तो किसान दस गुना ताकत से दिल्ली पहुंचेंगे। और आंदोलन करेंगे।
कक्काजी ने धमकी देते हुए कहा कि हमारा आंदोलन जिस ताकत से चला है, यदि सरकार एमएसपी पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो इससे दस गुनी ताकत से हम दिल्ली की तरफ रुख करेंगे। और भारत का हर किसान इस लड़ाई में किसानों का साथ देगा।
कक्काजी का कहना हैं कि यूपी इलेक्शन के पहले ये तय किया जाएगा कि जो पांच मांगे किसानों ने सरकार को लिखकर दी थी, वो पांच मांगे पूरी होना चाहिए। वहीँ हरियाणा और किसानों के मुकदमे वापस लेने की बात भी कही थी। पराली जलाने पर किसानों को आपराधिक प्रकरण से दूर रखा जाएगा। बिजली विधेयक बिल पर भी लिखा था कि किसान बढ़े हुए बिजली के दाम नहीं देंगे। जो किसान शहीद हुए हैं, उसके परिवार को नौकरी दी जाए। यदि सरकार इन मांगों को समय सीमा में पूरा नहीं किया तो मजबूरन हमें यूपी चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए किसानों को एकजुट करना पड़ेगा। जिससे बीजेपी को भारी नुक्सा हो सकता हैं।