मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर दिया है कि इंदौर में विभिन्न क्षेत्रों में पनप रहे माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्यवाही का आगाज भी हो चुका है आज कनाडिया रोड पर 80 से अधिक दुकानें और दो मैरिज गार्डन तोड़ दिए गए ।
ALSO READ: इंदौर में लंबे समय से जमे विवादित अधिकारी संतोष टैगोर का उज्जैन तबादला
जाहिर है कि इंदौर जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री की मंशा को पूरा करने के लिए कमर कस चुका है इस क्रम में इंदौर शहर की सबसे बड़ी अवैध इमारत फड़नीस कंपलेक्स पर भी बुलडोजर चलाया जाना चाहिए यह बिल्डिंग स्मार्ट सिटी का सबसे बड़ा कलंक बन गई है इस पूरी बिल्डिंग में भूमि विकास नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई है पूरी बिल्डिंग के आसपास ओपन एरिया कवर कर लिया गया है पार्किंग के लिए 1 इंच भी जगह नहीं छोड़ी गई है यही वजह है कि पूरे क्षेत्र में इस बिल्डिंग के कारण लोग परेशान होते रहते हैं इस बिल्डिंग में आने वाले लोगों की गाड़ियां खातीपुरा से लेकर कोठारी मार्केट तक लगी रहती है और दिन रात झगड़े होते रहते हैं ।
अब जबकि इंदौर जिला प्रशासन तय कर चुका है कि अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो ऐसे में फड़नीस कंपलेक्स पर भी बुलडोजर चलना चाहिए ।