भोपाल – अभी अभी राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई है । इसमे इंदौर में लंबे समय से मलाईदार जगह जमे संतोष टेगोर का उज्जैन ट्रांसफर हुआ है । मुख्य महाप्रबंधक मप्र पश्चिम क्षेत्र जैसे मलाईदार पद पर रहते तमाम आरोप ओर शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें उज्जैन भेजा गया है । सूत्रों की माने तो टेगोर जोड़ तोड़ के खिलाड़ी है और वो फिर अपना तबादला रुकवाने में जुट गए है ।
ALSO READ: इंदौर में लंबे समय से जमे विवादित अधिकारी संतोष टैगोर का उज्जैन तबादला