सड़क किनारे कारोबार करने वालों को पीली गैंग के आतंक से मुक्ति दिलाउंगा – संजय शुक्ला

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 17, 2022

इंदौर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने सड़क के किनारे कारोबार करने वाले गरीब परिवारों को आश्वस्त किया है कि मैं महापौर बनने के बाद आप लोगों को नगर निगम की पीली गैंग के आतंक से मुक्ति दिलाउंगा ।

शुक्ला ने यह बात उस समय कही जब वे जनसंपर्क के दौरान राजबाडा के समीप के क्षेत्र में सड़क के किनारे बनी एक चाय की गुमटी पर चाय पीने के लिए खड़े हो गए । वहां पर दुकान के संचालक ने अपनी व्यथा कथा शुक्ला को सुनाई । निगम की पीली गैंग के द्वारा इस तरह से सड़क के किनारे कारोबार करते हुए अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। इस मौके पर वहां जमा हो गए कारोबारियों ने बताया कि गैंग के लोग हफ्ता भी वसूलते हैं और सामान भी लूटते हैं। शुक्ला इन सभी की व्यथा को सुनकर व्यथित हो गए। उन्होंने कहा कि पूरे इंदौर में पीली गैंग का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। मैं महापौर बनने के बाद सड़क पर कारोबार करने वाले लोगों को इस पीली गैंग के आतंक से मुक्ति दिलाऊंगा। इसके साथ ही सड़क पर कारोबार करने वालों को व्यवस्थित कारोबार करने के लिए नगर निगम से स्थान भी दिलवाउंगा ताकि कभी भी कोई भी आकर उनसे हफ्ता वसूली नहीं कर सके।

सड़क किनारे कारोबार करने वालों को पीली गैंग के आतंक से मुक्ति दिलाउंगा - संजय शुक्ला

शुक्ला ने कहा कि सड़क किनारे बैठकर कारोबार करने वालों के कारण बाजार के व्यापारियों को भी परेशानी होती है । इन व्यापारियों की परेशानी का भी समाधान किया जाएगा और सड़क किनारे कारोबार करने वालों को सम्मान के साथ कारोबार करने का अधिकार दिया जाएगा। आज सुबह शुक्ला ने राजवाड़ा पर लोक माता देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकमाता का स्मरण करते हुए अपने जनसंपर्क की शुरुआत की।

Must Read- संजय शुक्ला की नामांकन रैली में बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की तारीफ

ससुराल के क्षेत्र में हुआ स्वागत

आज संजय शुक्ला के विवाह की वर्षगांठ है। इसी दिन वे अपने ससुराल वाले क्षेत्र नंदलालपुरा में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे तो वहां पर उनके ससुराल के दुबे परिवार के द्वारा अपने जमाई का जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही पूरा क्षेत्र स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा। हर किसी का कहना था कि यह तो हमारे मोहल्ले के ही जमाई हैं। अब जब जवाई चुनाव लड़ रहा है तो फिर हम पीछे कैसे रह सकते हैं ।

किन्नरों ने दिया आशीर्वाद

नंदलालपुरा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान शुक्ला किन्नरों के डेरे पर पहुंच गए। अपने डेरे पर प्रत्याशी को आशीर्वाद मांगने के लिए आया हुआ देखकर किन्नर भी चकित हो गए। किन्नरों ने अपने डेरे से बाहर निकल कर एक तरफ जहां शुक्ला की बला उतारी तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होने कहा कि शुक्ला चुनाव में जीत दर्ज कर इंदौर शहर में वैसी ही सेवा करें जैसी सेवा उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण काल में की है। इसके साथ ही किन्नरों ने अपनी समस्याओं की जानकारी दी। शुक्ला ने उन्हें वचन दिया कि मुझे चुनाव जीतने दो मैं आपकी समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान करूंगा। यह सुनकर किन्नरों ने उन्हें खूब आशीष दिया।

सड़क किनारे कारोबार करने वालों को पीली गैंग के आतंक से मुक्ति दिलाउंगा - संजय शुक्ला

व्यापारियों ने लिया हाथों-हाथ

शुक्ला अपना जन संपर्क करते हुए हाथीपाला, दौलतगंज, चंपा बाग, रानीपुरा होते हुए व्यापारिक क्षेत्र सियागंज और कोठारी मार्केट में पहुंचे। वहां व्यापारियों ने शुक्ला का जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों का कहना था कि कोरोना के समय पर जब कोई नेता अपने घर से निकलने के लिए तैयार नहीं था। तब आप अपनी जान की बाजी लगाकर पीड़ितों की रक्षा करने के लिए घूम रहे थे। हमें ऐसे ही सड़क पर घूमने वाले और जनता के बीच रहने वाले जनप्रतिनिधि की जरूरत है ।