कौन थी ‘पूनम पाडें’? जिसकी बोल्डनेस की थी दुनिया दीवानी, जानिए कैसा रहा फिल्मी करियर और निजी जीवन…

Share on:

लॉकअप शो में फेम रहीं मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे का दुखद निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक वह सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी। इसकी जानकारी पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई है। जिसमें लिखा है कि उनका आज सुबह निधन हो गया है। वहीं उनकी मैनेजेर निकिता ने भी इस बात की पुस्टि की है।

पृष्ठभूमि और कैरियर
आपको बता दें पूनम पाण्डेय का जन्म 11 मार्च 1991 में नई दिल्ली में हुआ था। पूनम को मॉडलिंग की दुनिया में पहचान साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल की तौर मिली। उन्होने अपने करियर की शुरुआत फिल्म नशा से की थी। इस फिल्म की कहानी टीचर और स्टूडेंट के शहरीरिक संबंध को लेकर थी। हालांकि उनकी यह फिल्म हिट ना हो सकी ।

विवादित, बेतुके बयानों से रहा नाता
फिल्म के ना चलने पर मीडिया ने उन्हें कोई खास तव्वजो नहीं दे रही थी । उसके बाद पूनम ने मीडिया में छाये रहना का नया तरीका निकाला। वर्ष 2011 में पूनम ने मीडिया में कहा कि अगर भारत यह वर्ल्‍डकप जीतता है तो वह पूरी टीम को चीयर करने के लिए स्ट्रिप हो जायेंगी, हालांकि वह अपनी इच्छा पूरी नहीं कर सकी क्योंकि उन्हें बीसीसीआई की ओर से इस काम को करने की इजाजत नहीं मिली थी।

वैवाहिक जीवन
पूनम ने अपने बेहद लम्बे समय तक रहे बॉयफ्रेंड सैम से 2020 में शादी की थी। शादी के 12 दिन बाद ही उनके पति गिरफ्तार हो चुके थी। पूनम ने अपने पति पर यौन शोषण का आरोप लगाया थी जिसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया थी।

केकेआर के जीत पर बेतुकी इच्छा की थी जाहिर
इसके बाद उन्होंने साल 2012 में उन्होंने अभिनेता शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर को चीयर करते हुए कहा कि अगर केकेआर यह आईपील जीतेगी तो वह दर्शकों के सामने न्यूड होगी, हालांकि बाद में पूनम अपने वादे से मुकर गयीं। उनके इस तरह के बयानों से उन्हें मीडिया में काफी अच्छी पब्लिसिटी भी मिली, और लोग उन्हें जान भी गए।

आज उनके निधन के बाद फैंस दुखी नजर आ रहें हैं । वहीं पूनम पांडे की मैनेजर निकिता ने एक पत्र से बात करते हुए कहा की हर कोई इस खबर से हैरान है जबकि कुछ लोग शोक जता रहे हैं। सब हैरान हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही पूनम को इवेंट्स में देखा गया था और उसने सोशल मीडिया पर अपडेट पूनम पांडे एक पॉपुलर मॉडल थीं।