चोरी के मूड में थे, अब पुलिस की गिरफ्त में हैं ये 3 आरोपी

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा बदमाशों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे लूट, डकैती, नकबजनी , चोरी करने वाले बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री एम.यू रहमान के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की नियत से घूमने वाले तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है।

must read: बड़ी लापरवाहीं: इंदौर में हो रही OMICRON की जांच, फिर भी सरकार सैंपल भेज रहीं बाहर 

उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्षैत्र में नकबजनी, वाहन चोरी करने वालें बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक 30.12.2021 की रात्रि में तेजाजीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर की सूचना मिली की तीन – चार व्यक्ति रालामंडल चौराहा के पास जसपाल ढाबे के पीछे खेत में लोहे की आरी, प्लायर , लोहे का सरिया व अन्य सामान लेकर संदिग्ध अवस्था में छिपकर बैठे है जो थाना क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते है । उपरोक्त सूचना पर थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान रालामण्डल चौराहा के पास जसपाल ढाबा के पीछे खेत के पास पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुए पैदल सर्चिंग की । तभी मुखबिर द्वारा बताये अनुसार बदमाश जसपाल ढाबे के पीछे खेत मे तीन व्यक्ति छिपकर संदिग्ध अवस्था बैठे थे । जिन्हे पकडकर पूछताछ की गई ,जिन्होने माउण्ट बर्ग कालोनी में ताले लगे सूने घर से चोरी करने की घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर घटना करने वाले थे बताया । बदमाशों की इस तरह की चोरी की योजना को नाकाम करते हुए । पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशों की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसमें पकडे गये बदमाश लखन भिलाल पिता मांगीलाल भिलाला उम्र 23 साल निवासी बडा पावर हाउस 24 बंगला इंदौर, रुपेश भिलाल पिता राजेन्द्र भिलाला उम्र 21 साल निवासी मुसाखेडी गली न.07 मयूर नगर इंदौर, धर्मेन्द्र पिता कृष्णा बलाई उम्र 23 साल निवासी ग्वाला कालोनी इंदौर को गिरफ्तार कर ,उनके कब्जे से एक लोहे की आरी, एक प्लायर , एक लोहे का सरिया बरामद की गई है । उपरोक्त घटना पर आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 765/2021 धारा 401 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से अन्य स्थानों पर की गई चोरी तथा अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , सउनि भागीरथ जाट , सउनि. द्वारका प्रसाद वर्मा , प्र.आर. सुरेश कोचले , आर.मुकेश , आर. अरविंद ,आर.गोविन्दा, आर . सौरभ ,आर. कृष्णचन्द्र शर्मा,आर. नारायण की सराहनीय भूमिका रही ।