नहीं रहे इंदौर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह निराला

इंदौर की पत्रकारिता में निराला के नाम से जाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह निराला का कल आकस्मिक निधन हो गया। इंदौर के पत्रकारिता में वे अपने सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते थे। संभवतः इंदौर में पत्रकारिता करने वाले सिख धर्म के अनुयाई वे पहले पत्रकार थे।

Read More : गजब है इंदौर! चोरल रोड पर ट्रक के हॉर्न पर नाचते दिखे युवा, वायरल हुआ वीडियो

वे लंबे समय से साप्ताहिक अखबार निकालते थे जिसमें इंदौर की समस्याओं के साथ ही राजनीति से संबंधित भी विश्लेषण हुआ करता था। उन्हें कभी भी अपने पत्रकार होने का गुमान नहीं होता था। वह हमेशा लोगों से विनम्रता से पेश आते थे और उनकी पत्रकारिता की एक अलग ही छाप थी। निराला जी की कमी अब हमेशा पत्रकारिता जगत में महसूस की जाएगी।