नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने का संकट लोगों के ऊपर आ गया है। आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य में बारिश और बर्फबारी की घोषणा की गई है। इसके साथ ही ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की तरफ मिली जानकारी के अनुसार आज मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है। इसके साथ ही बता दें कि मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 दिन तक MP का मौसम ऐसे ही बिगड़ा रहेगा। 3 सिस्टम ने प्रदेश का मौसम बदल दिया है। उत्तर प्रदेश में 15 मार्च को गरज के साथ मामूली बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को एक सिस्टम एक्टिव हुआ है। वहीं 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा।
साथ ही पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कई हिस्से को प्रभावित कर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 से 19 मार्च तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के आंतरिक भाग में हल्की से मध्यम वर्षा और आंधी या ओलावृष्टि होने की संभावना है।
Also Read – न्यूजीलैंड में शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर 7.1 थी तीव्रता, सुनामी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से आने वाली हवाओं की वजह से प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसे लेकर इंदौर (Indore), नर्मदापुरम, रीवा सहित कई जिलों में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया गया है। इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर, शाजापुर, दमोह, छतरपुर, देवास सहित कई जिलों को लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ बौछार देखने को मिली है। IMD ने बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।