हम बन गए लोकतंत्र के प्रहरी, मतदान करेंगे और भारत के लोकतंत्र को बनाएंगे मजबूत

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। रिया चौहान, विषिकाचौहान, भूमिका कुंजीर, ऋतुराज यातरकर, श्रेय दीवान, आदर्श यादव, शिवांश गुप्ता, दिव्यांशु भट्ट, एकता इंगले, तनिषा बिडवई तथा अभय श्रीवास सहित अन्य हजारों युवा मतदाता आज बहुत खुश है। खुश हो भी क्यों नहीं, क्योंकि उन्हें आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के मतदाता होने तथा अपने देश के विधिवत नागरिक होने का दस्तावेज जो मिला है। अपार उत्साह से परिपूर्ण युवा मतदाताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि हम आज भारत के मतदाता बनकर लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी हो गए हैं। अब हमारा फर्ज है कि हम अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे। वोट जरूर करेंगे तथा अन्य मतदाताओं को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे।

उपरोक्त चयनित मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं को आज कलेक्टर कार्यालय में समारोहपूर्वक राष्ट्रीय मतदाता दिवस अवसर पर मतदाता होने का प्रमाणपत्र तथा फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे अमय खुरासिया की मौजूदगी में समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीष सिंह सिकरवार, एसडीएम शाश्वत शर्मा, मास्टर ट्रेनर आर.के. पाण्डे तथा निर्वाचन परिवेक्षक जितेन्द्रसिंह चौहान भी विशेष रूप से मौजूद थे। अपर कलेक्टर बेड़ेकर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी तथा नवीन मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने एवं निर्भिक होकर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में भारत निर्वाचक आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का वाचन भी किया गया।

Also Read : बैंक्वेट हॉल के लिए बनाई 5 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, हादसे में 2 की मौत

कार्यक्रम में “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जिले में मतदाता सूची के अद्यतन करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर तथा कैम्पस एम्बेसेडरों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के नये चयनित मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र भी वितरित किये गए। नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुये उन्हें निर्भिक होकर संविधान द्वारा प्रदान किये गये मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागिता निभाने का संकल्प दिलाया गया।