अगले 24 घंटों में भोपाल-इंदौर सहित इन 12 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 4, 2025

मध्यप्रदेश में अक्टूबर का आगाज झमाझम बारिश से हुआ है। जाते हुए मानसून ने एक बार फिर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों को तरबतर कर दिया है। रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में अगले 24 घंटों में चार से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं बाकी जिलों में हल्की-फुल्की फुहारें पड़ने से मौसम सुहाना बने रहने और तापमान गिरने की संभावना है।

धूप-उमस से निजात, खुशगवार माहौल


पिछले दिनों तेज धूप और उमस भरे मौसम से परेशान लोगों को अब बारिश की वजह से राहत मिली है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में लगातार हो रही बारिश ने वातावरण को ताजगी से भर दिया है। खासकर रात के समय तापमान नीचे आने से नींद सुकूनभरी और आरामदायक हो गई है। लोगों का मूड भी बदले मौसम के साथ खुशनुमा हो गया है।

बारिश का सिलसिला रहेगा बरकरार

डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बीते दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये सिस्टम अभी भी सक्रिय हैं और अगले कुछ दिनों तक हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होती रहेगी। खासकर शाम और रात के समय ठंडी हवाओं के साथ बरसने वाली बारिश वातावरण को और भी सुहावना बनाए रखेगी।

विदाई की ओर मानसून, 10 अक्टूबर तक अलविदा

प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। ग्वालियर, मुरैना, दतिया और शिवपुरी जैसे 12 जिलों से मानसून लौट चुका है। हालांकि पूरे प्रदेश से इसके जाने में अभी कुछ और दिन लगेंगे। मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 अक्टूबर तक मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा और उसके बाद धीरे-धीरे ठंड के मौसम की शुरुआत होगी।