प्रभात झा के निधन पर शोक की लहर! नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े नेता पहुंचे ‘मेदांता’

Shivani Rathore
Published on:

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन का समाचार मिलते ही आज देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इस कड़ी में प्रभात झा के निधन के समाचार मिलते ही डॉ नरोत्तम मिश्रा दिल्ली के मेदांता अस्पताल पहुँचे और उनकी पार्थिव देह को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत झा के परिजनों को ढांढस बंधाया।

बताया जा रहा है कि झा के अंतिम दर्शन करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री महेंद्र पांडे मेदांता पहुँचे और उनके पार्थिव शरीर के दर्शन कर उनके परिजनों को सांत्वना दी।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,वरिष्ठ नेता अरविंद भदौरिया सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। आपको बता दे कि झा के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने शोक जताया और ट्वीट कर दुःख जताया।बता दे कि लंबे समय से बीमार चल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने आज 67 साल की उम्र में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।