इंदौर : हिंदुस्तान की भोली भाली जनता को किस तरह से बहकाया जा सकता है इसका उद्धरण इंदौर आज फिर एक बार देखने को मिला कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि सभी शिव मंदिर में नंदी दूध पानी पी रहे हैं। ये खबर अफवाह होने के बाद अफवाह की ही स्टाइल में आगे बढ़ी और पूरे शहर में मंदिरों में महिलाओं की भीड़ लग गई।
सब एक दूसरे को बताने लगे की देखो कैसे नंदी दूध पानी पी रहे हैं। दो दशक पहले गणेश जी को दूध पिलाने की भी अफवाह भी इसी तरह से फैलाई गई थी। शहर के पश्चिम क्षेत्र और खास तौर से बस्तियों के इलाकों में जो मंदिर है, वहां पर इस तरह की नौटंकी दिन भर चलती रही। जो लोग समझाने की कोशिश कर रहे थे कि ऐसा कुछ भी नहीं है, लेकिन बुजुर्ग महिलाऐं मानने को तैयार नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक, शहर के रामेश्वर आम्रकुंज के पास श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के साथ कई अन्य मंदिरों में आज लोगों का तांता लगा हुआ है। सभी लोग नंदी भगवान को दूध पानी पिलाने के लिए आ रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते है इन दिनों शिव पुराण महाकथा का आयोजन पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जा रहा है ऐसे में हर तरफ सिर्फ इसकी ही चर्चा की जा रही है। इसके बाद आज सभी जगह ये चर्चा शुरू हो गई कि भगवान शिव प्रसन्न है और उनका नंदी गाय का दूध पी रहा है।