Video: ग्वालन बनी Neha Kakkar, गमछा बांध निकाला भैंस का दूध

Pinal Patidar
Published on:
Neha Kakkar

Neha Kakkar : बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ बीते काफी दिनों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जब से उनकी शादी रोहनप्रीत से हुई है तब से ही वह लोगों की वाह वाही का शिकार हो रही है। वहीं नेहा की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। बता दें इन दिनों नेहा कक्कड़ का एक वीडियो तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा गाना गाते नहीं, बल्कि भैंस का दूध निकालते नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़े: ये किसे Love You बोल रही है Janhvi Kapoor, टैटू ने मचाया बवाल

Neha Kakkar was seen taking out the milk of a buffalo dam in the waist, the  video is going viral - PressWire18

वीडियो में देख सकते हैं कि भैंस का दूध निकालने के दौरान नेहा डर के मारे चीख पड़ी हैं। नेहा के इस वीडियो को उनके फैन पेज ने शेयर किया है और इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा बाल्टी लेकर भैंस के पास जाती हैं। इस दौरान वह दूध निकालना सीखती हैं।

https://www.instagram.com/p/CUkPrXbpJh6/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर के कमर पर गमछा बंधा होता है। नेहा कक्कड़ पहले दूध निकालने से डरती हैं, लेकिन बाद में दूध निकालने का प्रयास करती हैं। इसके अलावा, वीडियो में नेहा पूछते नजर आ रही हैं कि भैंस को दर्द तो नहीं होगा। इसके बाद वह बाल्टी लेकर भाग जाती हैं। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews