Video : भोपाल हज कमेटी की बड़ी लापरवाही! दो फ्लोर के बीच अटकी लिफ्ट, 11 लोग 25 मिनट तक फंसे रहे

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में हज कमेटी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, रविवार को हज कमेटी के दफ्तर की लिफ्ट अचानक चलते-चलते खराब हो गई। बताया जा रहा है कि, इसमें 11 हज यात्री फंस गए। हज हाउस की लिफ्ट में 11 लोग 25 मिनट तक फंसे रहे। जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट में अचानक फसने से सभी यात्री घबरा गए और उनका दम घुटने लगा।

जानकारी मिलते ही लिफ्ट का गेट खोल कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसा उस वक्त हुआ जब लिफ्ट में सवार 11 लोग सेकेंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर आ रहे थे। विधायक आरिफ मसूद ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्हने जानकारी देते हुए बताया कि, यह हज कमेटी की लापरवाही है।

 

Also Read – भोपाल में होगा प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, CM शिवराज ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति ने बाहर फोन कर मदद मांगी। उसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हज कमेटी के अफसरों के मुताबिक लिफ्ट में फंसने वालों में एक 13 साल की बच्ची भी थी। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, इस संदर्भ में मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।