Urfi Javed ने जानवरों की शैली को भी नहीं छोड़ा, बना डाली ब्रालेट

shrutimehta
Published on:

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है। उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) की कंटेस्टेंट (Contestant) भी रह चुकी है। उर्फी जावेद की हर ड्रेस ही ऐसी होती है जिसे देख कर लोग हैरान हो जाते है। उनकी ड्रेसिंग स्टाइल किसी को पसंद आए या ना आए लेकिन उनको देख कर कोई उन्हें इग्नोर नहीं कर सकता है। उर्फी जावेद अपने इस अजीब से ड्रेसिंग सेंस के चलते कई बार ट्रोल भी हो चुकी है। लेकिन इस बार तो उर्फी ने ऐसे कपड़े पहन लिए जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रेस में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देख कर सभी की आखें फटी रह गई।

Also Read – Urfi Javed को गोद में उठाता नजर आया एक लड़का, एक्ट्रेस ने चिल्लाकर मचाया शोर

इस वीडियो में उर्फी जावेद ने एक अजीब तरीके की ब्रालेट पहनी हुई है। उर्फी का ये ब्रालेट समंदर किनारे पर पाए जाने वाला है। इस ब्रालेट को उर्फी जावेद ने खुद जानवरों की शैल से बनाया है। वहीं इसके साथ ही उर्फी ने एक ट्रांसपेरेंट कपड़ा कमर पर लपेट कर रखा है। उनका यह कपड़ा इतना ज़्यादा ट्रांसपेरेंट है कि उसके आर-पार का सबकुछ दिख रहा है। उर्फी ने एनिमल शैल को कलर करके इसे डोरी की मदद से बांधकर ब्रालेट बना ली। एक बार फिर इस लुक के कारण उर्फी ट्रोल होने लगी। इनके इस वीडियो पर लोग गंदे कमैंट्स कर रहे है। एक यूज़र लिखता है – ‘यह सब देखने से पहले तो अच्छा होता कि मैं अंधा हो जाऊं।’ दूसरे ने लिखा – ‘बस करो और कितना गिरोगी ।’

Also Read – किंग खान के साथ इन एक्टर पर है Urfi Javed को जबरदस्त क्रश, ऐसे लड़कों को करती है बेहद पसंद