Urfi Javed बनी ‘Electronic Queen’, बदन पर लपेटा बिजली का तार

shrutimehta
Published on:

उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बार अपने अजीबों-गरीब अंदाज़ से ऑडियंस को हैरान कर देती है। हर बार वह अपने अलग तरीके के फैशन से लोगों को चौंका देती है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह अपने शरीर पर बिजली का तार लपेटे हुए दिख रही है। इस बार उन्होंने बिजली के तार की ही ड्रेस बना ली है।

उर्फी का वायरल वीडियो

उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे पहले तो वह एक नीले बिजली तार के साथ उलझी हुई नज़र आ रही है फिर बाद में उन्होंने उसी नीले तार की ड्रेस बना ली। उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक बार फिर से उर्फी के इस अंदाज़ के लोग दीवाने हो रहे है। उर्फी जावेद का हर बार नया लुक देख कर लोग हैरानी में पड़ जाते है इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Also Read – Urfi Javed ने बारिश में डांस कर दिखाया हुस्न का जलवा, बदन पर लिपटी गीली साड़ी ने बढ़ाया तापमान

उर्फी के फैशन एक्सपेरिमेंट

उर्फी हर रोज़ ही सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती है। उनकी अधिकतर खबर उनके कपड़ों को लेकर ही होती है। उर्फी अक्सर ही अपने कपड़ों की वजह से ही खबरों की चर्चा में रहती है। वह कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं कभी शीशे से तो कभी सिर्फ अपनी फोटो लगाकर ही कपड़ें बना लेती है।

25 साल की हैं उर्फी जावेद

फैंस को रोज़ ही उर्फी की नई फोटो -वीडियो का इंतज़ार रहता है। जैसे ही उर्फी अपना कोई नया लुक शेयर करती है वह मिनटों में वायरल हो जाता है। उर्फी जावेद महज 25 साल की है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी अक्सर ही अपने कपड़ों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करती रहती है।

Also Read – सारा-कियारा ने कॉपी किया Urfi Javed का पुराना लुक, देखें ऑउटफिट की तस्वीरें