बीजेपी विधायक ‘बालमुकुंद आचार्य’ को लेकर बवाल, FIR की मांग पर छात्राओं ने थाने का किया घेराव

Share on:

विवादों से घिरे रहने वाले राजस्थान के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर से विवादों में है। जिसको लेकर मुस्लिम छात्रायें थाने का घेराव पर बैठी है। दरअसल विधायक बालमुकुंद आचार्य एक स्कूल में एनुअल फंक्शन के मौके पर गए थे। वहीं छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के दौरान स्थानीय विधायक ने धार्मिक नारे लगवाएं है ।

इस दौरान छात्रों के साथ खड़े उनके परिजन भी प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि प्रदर्शन को खत्म करवाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना था कि जब तक विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वो वहां जाने वाले नहीं है। इतना ही नही छात्रों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राजधानी जयपुर में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों मुस्लिम छात्रों ने छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर पहुंचकर हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। थाने के सामने प्रदर्शन कर रहीं छात्राएं स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं।

गौरतलब है कि हवामहल से बीजेपी विधायक विधायक बालमुकुंद आचार्य कई बार पहले भी विवादों से जुड़े रह हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की जीत के बाद जयपुर में मीट की दुकानों को हटवाने को लेकर एक अधिकारी को फोन पर चेतावनी देने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।