नगर की गुंडागर्दी, राऊ सब्जी मंडी में किया हंगामा

Ayushi
Updated on:

ठेला और पद व्यवसाई महासंघ राऊ की अध्यक्ष पार्वती वर्मा ने नगर निगम कर्मचारियों से हाल ही में आदेश की कॉपी मांगी है। लेकिन इस मामले को लेकर दादागिरी बीते दिन गाली बकते हुए मंडी यहां नहीं लगे इसका फरमान सुनते हुए कर्मचारी वापस चले गए। इसकी जानकारी पार्वती वर्मा ने खुद श्रम आंदोलन के संस्थापक राजेश बीड कर एवं साथियों को दी है। साथ ही मदद के लिए अन्य ठेला चालक पहुंच गए। साथ ही परिस्थिति को भागते हुए कर्मचारी गायब हो गए। इसका बदला कर्मचारियों ने रात को सब्जी एवं सामान फेक कर लिया है।

बता दे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोज यहां व्यापार-व्यवसाय हो रहा था, व्यापारी मांस और सैनिटाइजर का उपयोग करते हैं और करवाते हैं। आम दिनों की तरह सब्जी मंडी बंद हो रही थी व्यापारी अपना माल समेट के घर जाने वाले थे नगर निगम कर्मचारी राव 8-10 की संख्या में पहुंचे एवं माल उठाकर नाली में फेंक में चालू कर दिया, महिलाएं बच्चे रो रहे थे, जबकि नगर निगम द्वारा पद व्यवसाय के लिए, 10 प्रति व्यापारी चिट्ठी भी व्यापारियों ने कटवा ली थी व्यापारियों और कर्मचारियों का आमना-सामना हुआ तो कर्मचारी भाग गए, कई ठेला व्यापारियों का माल का जबरदस्त नुकसान हुआ, परंतु आज व्यापारियों ने संगठित होकर पुनः परंपरागत स्थान पर मंडी मैं व्यवसाय शुरू किया

संपूर्ण घटना के वीडियो ऑडियो आपको पहुंचा रहा हूं

श्रमिक आंदोलन के राजेश बिडकर इस संबंध में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी संगठन के कर्ता-धर्ता संगठन मंत्री, जसपाल चावड़ा जी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से मिलकर से मिलकर, राव नगर निगम के सीएमओ राकेश चौहान की शिकायत करेंगे, एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एवं नगरी प्रशासन मंत्री को पत्र पहुंचा कर शिकायत करेंगे