केंद्रीय मंत्री ‘स्मृति ईरानी’ ने ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण साथ किया गृह प्रवेश, रामलला दरबार, कॉन्फ्रेंस रूम…सुविधाएं है मौजूद

Share on:

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने आज अपने नये घर में प्रवेश गृह प्रवेश किया है। इस दौरान कई ब्राह्मणों और विद्वानों ने मत्रोंच्चारण कर गृह प्रवेश को करवाया है। इस दौरान मंत्री के पति जुबिन ईरानी सहित कई बीजेपी के नेता और अधिकारी मौजूद रहे ।

आपको बता दें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2021 में गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी। इसी जमीन पर सांसद का आलीशान मकान बनकर तैयार हो गया जिसमें सांसद स्मृति ईरानी ने गृह प्रवेश किया है।

घर की खासियत की बात करें तो घर के कोने में राम दरबार बनाया गया है। इसमें रामए सीता और लक्ष्मण और हनुमाजी की मूर्तियां स्थापित हैं। इसके अलावा भगवान भोलेनाथ और आदि शक्ति मां दुर्गा की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं। दीवारों पर रामलला मंदिरए महर्षि वाल्मीकि की पेंटिंग्स भी बनाई गई हैं।

खबरों के अनुसार अमेठी के लोगों को अब अपने सांसद से मिलने में समस्या होती थी । इसी को लेकर स्मृति इरानी ने नये घर को बनवाया है। वो खुद अमेठी में ही रहकर जनता की समस्याओं को सुनेंगी। सांसद इसी नए घर से ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और यहीं से चुनाव की रणनीति बनाएंगी। चुनाव लड़ने के साथ ही वह यहां की जनता से सीधा संवाद भी करेंगी। जिससे जनता उनसे जुड़ाव महसूस करेगी।


गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने पहली बार 2014 में अमेठी से चुनाव लड़ा था। हालांकि, पहली बार में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद भी उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में आना नहीं छोड़ा और 2019 के चुनाव में जीत हासिल की।