पठान के घर पहुंचे बिन बुलाएं मेहमान, पुलिस ने कुछ इस तरह किया स्वागत

Share on:

देश का सबसे बड़ा सितारा क्या सुरक्षित है? क्या महाराष्ट्र में पुलिस लोगों को सुरक्षा करने में सक्षम है? क्या अपराधी बेलगाम हो गए हैं? क्या अब बड़े बंगलों और भारी सुरक्षा के बीच रहने वाले सुपरस्टार भी खतरे में हैं ? ये सवाल तब उठे जब मुंबई पुलिस ने दो लोगों को सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बंगले में चोरी चुपके घुसने के कारण गिरफ्तार हुए. इस घटना में बाद लोगों ने तरह तरह के सवाल पूछे.

आखिर ये लोग कौन थे? इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच दो लोग शाहरुख़ खान के बंगले में घुस गए? इन लोगों का मकसद क्या था और ये लोग कौन थे? पुलिस ने जिन दो लोगों को शाहरुख़ खान के बंगले में घुसने पर गिरफ्तार किया है वो गुजरात के भरुच के रहने वाले थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वो शाहरुख खान से मिलने के लिए गुजरात से मुंबई आए थे और आधी रात को किंग खान के घर में घुस गए. बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में गिने जाने वाले किंग खान के घर में घुसने की इस वारदात से हर कोई हैरान है. पुलिस ने बताया कि शाहरुख़ के घर में ये दोनों लड़के किसी अपराध की मानसिकता से नहीं घुसे थे. दोनों लड़कों की उम्र 20-22 साल की है और दोनों शाहरुख़ खान के बड़े फैन हैं.

Also Read : होली पर महिलाओं को सीएम शिवराज का बड़ा तोहफा, बस इस काम को करने से खाते में आएंगे 1000 रुपए

एक का नाम पठान साहिल सलीम खान और दूसरे का नाम राम सराफ कुशवाहा है. दोनों लड़के अपने हीरो से मिलने के लिए रात करीब 3 बजे मन्नत की बाहरी दीवार कूदकर अंदर घुसे थे. फिर वो मन्नत की तीसरी मंज़िल में मौजूद शाहरुख खान के मेकअप रूम में चले गए और वहां किंग खान का इंतज़ार करने लगे. दोनों का इंतज़ार करीब 8 घंटे तक चला. पर शाहरुख से पहले दोनों की मुलाकात शाहरुख के घर में काम करने वाले एक शख्स से हो गई और वो पकड़े गए. मन्नत की मैनेजर कॉलिन डिसूजा ने मुंबई पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11 बजे उन्हें सुरक्षाकर्मी का फोन आया और उन्हें बताया कि दो लोग घर में घुसे हुए हैं. एफआईआर के मुताबिक दोनों लड़कों को मन्नत के एक स्टाफ ने देखा था.