आज का दिन खास है, क्योंकि आज श्रावण मास का सोमवार है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, सावन भगवान भोलेनाथ को समर्पित महीना है और इसमें आने वाला प्रत्येक सोमवार शिव पूजा के लिए अत्यंत पावन और शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस महीने में भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। विशेषकर कुंवारी कन्याएं अच्छा जीवनसाथी पाने, संतान की कामना करने वाले दंपति, या कार्य में सफलता की चाह रखने वाले लोग इस दिन व्रत रखते हैं और श्रद्धापूर्वक शिव पूजन करते हैं।
सावन सोमवार की पूजा विधि
सावन सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से पहले भक्तों को कुछ विशेष नियमों का पालन करना चाहिए। पूजा विधि इस प्रकार है-

सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
शिवलिंग पर गंगाजल या दूध से रुद्राभिषेक करें।
बेलपत्र, धतूरा, आक, सफेद फूल, चावल, चंदन और भस्म से शिव जी की पूजा करें।
“ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें।
अगर संभव हो तो सोमवार का व्रत रखें और शाम को शिव आरती करें।
इस दिन शिव पुराण का पाठ, शिव चालीसा, या महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी अत्यंत फलदायक माना जाता है।
श्रद्धा से मिलेगा मनचाहा फल
ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से सावन के सोमवार को भगवान शंकर की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कुंवारी कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती है। विवाहित स्त्रियों को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है। व्यापार, नौकरी, परीक्षा या कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलती है। शिव जी की कृपा से दुर्भाग्य टलता है और ग्रह दोष शांत होते हैं। भगवान शिव ‘भोले भंडारी’ हैं, जिन्हें केवल भक्ति और सादगी से प्रसन्न किया जा सकता है। उन्हें जटिल अनुष्ठानों की नहीं, बल्कि भक्ति और समर्पण की ज़रूरत होती है।
व्रत और पूजन से जुड़े नियम
सावन सोमवार के व्रत के दौरान कुछ विशेष नियमों का पालन करना लाभकारी माना जाता है। इस दिन नमक का सेवन न करें, व्रत में केवल फलाहार लें। ब्रह्मचर्य का पालन करें, और मानसिक रूप से शुद्ध रहें। इस दिन क्रोध, झूठ, कटु वचन और तामसिक भोजन से बचें। शिव जी के साथ-साथ मां पार्वती, नंदी, और भगवान गणेश की भी पूजा अवश्य करें। अगर श्रद्धालु नियमों और विधि-विधान के साथ सावन सोमवार का व्रत करते हैं तो उन्हें विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आता है।
भोलेनाथ का आशीर्वाद सब पर बना रहे
सावन सोमवार को शिव भक्ति में लीन होना केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर है। आज का दिन शिव की भक्ति में समर्पित करें, मन में श्रद्धा और कर्म में संकल्प लेकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और जीवन की हर उलझन को भोलेनाथ पर छोड़ दें।