उमेश पाल हत्याकांड : अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, झांसी में शूटर गुलाम भी हुआ ढेर

Share on:

नई दिल्ली : उमेश पाल हत्याकांड को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी (Jhansi) में एनकाउंटर कर मार गिराया है. बताया जा रहा है कि असद और उसके सहयोगी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ ने दावा किया है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.

Atiq Ahmed Son Asad Encounter: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, बेटे की मौत की  खबर सुनकर रोने लगा माफिया - atiq ahmed son asad encounter in jhansi all  live updates

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम बेटे मकसूदन, दोनों फरार आरोपी प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. इन दोनों आरोपियों पर 5 -5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

वहीं दूसरी और इस मामले को लेकर हुए एनकाउंटर की सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है. साथ ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी है. हालांकि यूपी STF के द्वारा किये गए इस एनकाउंटर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई गई है.

गौरतलब है कि आज ही उमेश पाल अपहरण केस में सजा काट रहे असद के पिता अतीक अहमद को आज प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया है. अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट लाया गया है. आपको बता दे कि सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में वकीलों के द्वारा जमकर नारेबाजी के साथ ही जोरदार हंगामा होता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा दिल्ली से कवरेज करने आये मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी कर उन्हें थप्पड़ भी मारा गया. कयास यह भी लगाए जा रहे है कि उमेश के हत्याकांड की साजिश को बेनकाब करने के लिए पुलिस अतीक और अशरफ दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांग सकती है.