उज्जैन: मैरेज गार्डन वालों से जिला प्रशासन ने दिलवाए पैसे वापस, इंदौर में कोई आदेश नहीं

Share on:

उज्जैन जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर सभी मैरिज गार्डन होटल संचालकों से विवाह,मांगलिक कार्यो के लिए जमा डिपाजिट राशि वापस करने को कहा है। जिला प्रशासन ने तर्क दिया है कि कोरोना गाइड लाइन के चलते जून माह में  20 से ज्यादा लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने की परमिशन नहीं है।

ऐसे में लोग मैरिज गार्डन होटल आदि में आयोजन नहीं करना चाहते हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि जो लोग भी पूर्व में मांगलिक कार्यों के लिए मैरिज गार्डन ,होटल संचालकों के पास बुकिंग के लिए राशि डिपॉजिट कर चुके हैं वह चाहे तो अपनी पूरी राशि वापस ले सकते हैं। मैरिज गार्डन  संचालक इससे इनकार नहीं कर सकते हैं। इसके तहत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जमा राशि वापस ले ली है।

वही इंदौर में भी जून जुलाई माह में बड़ी संख्या में विवाह समारोह आयोजित होने वाले थे जो कि अब अनुमति नहीं मिलने के कारण टल गए हैं फिर भी मैरिज गार्डन संचालक और होटल मालिक ऐसे लोगों द्वारा जमा कराई गई राशि वापस नहीं कर रहे हैं । इनका कहना है कि मैरिज गार्डन और होटल संचालकों के संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत बुकिंग  राशि वापस नहीं करेंगे। इंदौर जिला प्रशासन ने अब तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया है। इसके चलते लोगों की लाखों रुपए की राशि अटक गई है।