2 अप्रैल गुड़ी पड़वा को मनाया जायेगा उज्जैन गौरव दिवस, सजेगी कैलाश खेर की गीत निशा

Piru lal kumbhkaar
Published on:

उज्जैन। 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा को उज्जैन गौरव दिवस(Ujjain Pride Day) मनाया जायेगा। गौरव दिवस से आम जनता का जुड़ाव हो सके, इसके लिये व्यापक अभियान चलाने इस दिन बाईक रैली निकालने, सभी स्कूलों में ड्राइंग प्रतियोगिता करने, घर-घर में रंगोली बनाकर नववर्ष का स्वागत करते हुए गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। गौरव दिवस के अवसर पर 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा को उज्जैन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के तीन स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। रात्रि के समय रामघाट पर कैलाश खेर की गीत निशा तथा दिन में तपोभूमि के पास प्रतिभा सिंटेक्स उद्योग का भूमि पूजन एवं एक अप्रैल से संभागीय हाट बाजार में प्रारम्भ किये जाने वाले उज्जैन गौरव मेले का अवलोकन शामिल है।

गौरव दिवस के आयोजन को लेकर आज बृहस्पति भवन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, एसपी श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, यूडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल, सरदार श्री सुरेन्द्र सिंह अरोरा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

must read: MP News: The Kashmir Files का विरोध बर्दाश्त नहीं, IAS नियाज खान को थमाया नोटिस

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने चर्चा करते हुए कहा कि इस बार नववर्ष पर आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव का भी विस्तार किया गया है। 25 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक प्रतिदिन साहित्य एवं संस्कृति से जुड़े हुए कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में शहरों के जन्म दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाने की श्रृंखला में उज्जैन शहर में गुड़ी पड़वा पर पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एक अप्रैल से लेकर 3 अप्रैल तक संभागीय हाट बाजार नीलगंगा में गौरव दिवस मेला आयोजित किया जा रहा है।

यहां पर विकास कार्यों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा हस्त शिल्प सामग्री के विक्रय के स्टाल हस्त शिल्प मेले की तर्ज पर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव की तरह ही समाज को गौरव दिवस कार्यक्रम से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी घरों में रंगोली बनाने के लिये आग्रह किया जायेगा एवं बनाई गई रंगोली के फोटो की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। श्रेष्ठ तीन फोटो को पुरस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर ने संभागीय हाट बाजार में लगने वाले गौरव मेले में सभी विभागों को अपने से सम्बन्धित विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये हैं।