Ujjain Mahakal Mahalok: श्री महाकाल महालोक परिसर में प्रसादम का 7 जनवरी को होगा लोकार्पण

Suruchi
Published:

Ujjain Mahakal Mahalok: मध्यप्रदेश के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है बताया जा रहा है, मध्य प्रदेश और देश ही नहीं विश्व भर में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल उज्जैन के श्री महाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर में देश के पहले प्रसादम का शुभारंभ 7 जनवरी को होने जा रहा है। बता दें ये देश ला पहला प्रसादम होगा। जानकारी के मुताबिक सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया प्रसादम का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही 218 करोड़ रुपए की लागत से 187 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजनऔर लोकार्पण कार्यक्रम भी होगा।

बता दें ये प्रसादम् एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से फ़ूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथारिटी आफ़ इंडिया के ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा श्री महाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर और अवंतिका हाट के बीच विकसित किया गया है। इस परिसर में करीब 17 दुकानों का निर्माण कर एक स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब बनाया गया है।

Ujjain Mahakal Mahalok: श्री महाकाल महालोक परिसर में प्रसादम का 7 जनवरी को होगा लोकार्पण

इस परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध है। महाकाल लोक परिसर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महाकाल लोक परिसर, नीलकंठ द्वार पर औसतन प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का संचालन किया जाएगा। जिसमें आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध भी शमिल रहेगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण नरेंद्र शिवाजी पटेल इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।