Ujjain : मंगलनाथ पर रिकॉर्ड हुआ हुआ भातपूजन, ढाई लाख के करीब पहुंचा आय का आंकड़ा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 15, 2022

उज्जैन। आज मंगलवार को भगवान मंगलनाथ मंदिर पर प्रातः से ही काफी संख्या में दर्शनार्थियों के द्वारा भगवान के दर्शन एवं पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। मंगलनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं/यजमानों के द्वारा भातपूजन एवं अन्य पूजनों की लगभग 1293 शासकीय रसीदें आज कटवाई गई। इन रसीदों से मंदिर समिति को रुपए 2,44,200/- की आय प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भी आज दिनांक को लगभग 544 भात पूजन की रसीदें काटी गई। इंन रसीदों से अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर राशि रुपए 77,700/- की आय प्राप्त हुई है। प्रशासक श्री के के पाठक ने बताया कि श्री मंगलनाथ मंदिर एवं अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर किसी एक दिन में आज अब तक का सर्वाधिक भातपूजन हुआ है जो एक रिकार्ड है।